Women's IPL 2020: Trailblazers से मिली हार के बाद Mithali ने इसे ठहराया जिम्मेदार | वनइंडिया हिंदी

2020-11-06 418

After suffering a 9 wicket loss against Trailblazers, Velocity skipper Mithali Raj said that she would have personally not wanted to depend on other teams to qualify for the finals of Women's T20 Challenge. Trailblazers registered a comfortable 9 wicket victory over Velocity in the ongoing Women's T20 at the Sharjah Cricket Stadium on Nov 05.

हिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने मिताली राज की वेलोसिटी को 9 विकेट से हरा दिया. ट्रेलब्लेजर्स की गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए वेलोसिटी की टीम को 47 रनों पर रोक दिया और फिर उसकी बल्लेबाजों ने 7.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. महिला टी20 चैलेंज में मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स टीम की यह पहली जीत है. वहीं मिताली की वेलोसिटी की यह पहली हार है.

#MithaliRajByte #WomensT20Challenge #WomensIPL2020